बुलंदशहर, जून 25 -- नगर क्षेत्र में मंगलवार शाम को वलीपुरा नहर में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से दोनों युवकों की तलाश की जा रही है। पुलिस को मौके पर स्कूटी, बैग आदि सामान मिला है। दोनों युवकों के दिल्ली का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि इन दिनों बरसात की वजह से वलीपुरा नहर में पानी का बहाव काफी तेज है। कुछ दिन पहले ही एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी। मंगलवार को वलीपुरा नहर में नहाने के दौरान दो युवक डूब गए। बताया जाता है कि दो युवक स्कूटी पर सवार होकर गुजर रहे थे और वलीपुरा नहर पर नहाने के लिए रुक गए। नहाने के दौरान एक युवक पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर डूबने लगा, जिसे बचाने के लिए दूसरा युवक गया। इसके बाद दोनों युवक ही डूब गए। नहर के किनारों...