बुलंदशहर, दिसम्बर 2 -- नगर क्षेत्र स्थित वलीपुरा नहर में अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव पीछे से बहकर आने की आशंका जताई जा रही है। मृतका के एक हाथ में कलावा बंधा हुआ था, जबकि दूसरे हाथ में चूड़ियां पहनी हुई थी। पुलिस ने शव की शिनाख्त की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर कोतवाली के वलीपुरा क्षेत्र स्थित नहर में कुछ लोगों ने सोमवार देर शाम को एक महिला का शव पड़ा हुआ देखा। शव पीछे से बहकर आ रहा था। लोगों की सूचना पर नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को नहर से निकालकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त का काफी प्रयास किया, किंतु सफलता नहीं मिल सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतका ने बैगनी रंग की हुडी, फिरोजी कलर की फ्राक एवं पायजामा, हल्के बैंगनी कलर के जूते पहने हुए थे। इसके सा...