बुलंदशहर, सितम्बर 28 -- अब लोगों को पिकनिक के लिए जनपद से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शहर में वलीपुरा स्थित नहर पर बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण सौंदर्यीकरण के साथ पिकनिक स्पॉट तैयार करा रहा है। जो लाइटों से जगमग रहेगा। साथ ही लोगों को फास्ट-फूड के साथ शॉपिंग की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सिंचाई विभाग से भी एनओसी ली गई है। तेजी से कार्य किया जा रहा है। बुलंदशहर-खुर्जा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ. अंकुर लाठर के निर्देश पर लगातार विकास को रफ्तार देने के साथ सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। जिसमें बुलंदशहर में प्रवेश द्वार, खुर्जा में सिरेमिक वेस्ट से अनोखी दुनिया के नाम से पार्क, गंगानगर में चिल्ड्रन पार्क, महर्षि वन आदि विकास कार्य किए जा रहे हैं। अब वलीपुरा नहर के किनारे पिकनिक की सुविधा देने के लिए एक क्यिोस्क तैयार किया जा रहा है। जहां ...