जहानाबाद, दिसम्बर 27 -- सोने- चांदी के गहने, सिक्के, बर्तन और पांच लाख रुपये नगद की चोरी मेहन्दिया , निज संवाददाता मेहंदिया थाना क्षेत्र के वलीदाद ग्राम में बीते शुक्रवार की रात बंद घर से करीब 27 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर ली गयी है। इस संबंध में मेहंदिया थाना में एक व्यक्ति के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इसके बाद आरोपित व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। इस संबंध में मेहंदिया थाना में एक आवेदन देते हुए वलीदाद ग्राम निवासी ठाकुर धर्मवीर सिंह ने कहा है कि हम लोग विगत 25 वर्षों से पटना में रहने का काम करते हैं। बीच- बीच में एक- दो माह पर घर आते-आते जाते हैं। इसी क्रम में विगत 27 दिसंबर की सुबह जब घर आया तो देखा कि घर के अंदर का दो रूम का ताला टूटज्ञ हुआ है। बरामदा से गैस चूल्हा ,मीटर और मेरे रूम से 15 लाख रुपये क...