बागपत, नवम्बर 14 -- कांग्रेस प्रदेश महासचिव नवाब अहमद हमीद ने मदरसा मिफताह उल उलूम के मोहतमिम व आलिम-ए-दीन क़ारी वलीउल्लाह ख़ान शेरवानी से जलालाबाद में मुलाक़ात कर शिक्षा व समाज की बेहतरी से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। नवाब अहमद हमीद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी शिक्षा, इंसाफ़ व अमन की पुरज़ोर हिमायती है। नफ़रत व भेदभाव से ऊपर उठकर इल्म, रोज़गार और समाजी इंसाफ़ को तरजीह देने की ज़रूरत है। क़ारी वलीउल्लाह ख़ान शेरवानी ने कहा कि तालीम ही वह ज़रिया है जो मुल्क और मिल्लत को मज़बूत बनाता है। अगर सियासत तालीम और इंसाफ़ की बुनियाद पर आगे बढ़े तो मुल्क में अमन व सलामती क़ायम रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...