जहानाबाद, जून 8 -- एनएच 139 पर वलिदाद बाजार में गोलंबर बनाने की आवश्यकता चौमुहाने पर अक्सर हादसे की बनी रहती है आशंका मेहंदीया, एक संवाददाता। प्रखंड के बलिदाद बाजार स्थित एनएच 139 के चौमुहाने पर जाम जैसी समस्या बनी रहती है और अक्सर दुर्घटना घटते रहती है। गौरतलब हो की बलिदाद बाजार स्थित चौमुहान के पश्चिम के तरफ एक सड़क परासी के लिए निकली है। चौमुहान के पूर्व से वलिदाद ग्राम के लिए सड़क निकली है। जबकि यह एनएच उतर की ओर अरवल तो दक्षिण की ओर दाउदनगर तरफ जाती है। चौमुहान होने के कारण यहां पर पूरे दिन जाम लगा रहता है। सड़क के चारो तरफ से गाड़ियों का आना जाना लगा रहता है। इन जगहों पर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियां आते जाते रहती है। मालूम हो कि यह एनएच ऐसे ही व्यस्त सड़क है। दूसरे चौमुहान होने के कारण गाड़ियों का जाम और बढ़ जाता है। गाड़ियों का जाम इस कदर हो ज...