सीतापुर, नवम्बर 6 -- पिसावां, संवाददाता। पिसावां के देवकली में बुधवार रात तिलक समारोह में नाश्ते को लेकर वर- वधू पक्ष के लोगों के बीच जमकर बवाल हो गया। कुर्सियां और लाठी- डंडे चले। पत्थरबाजी भी हुई। पत्थर चलने से समारोह में भगदड़ मच गई। पांच लोग चोटिल हो गये। इसके बाद वर पक्ष ने तिलक लौटा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पिसावां के देवकली निवासी दीपक की शादी हरदोई के नयां गांव में रहने वाले युवती के साथ तय हुई थी। युवती के परिवार वाले बुधवार को तिलक लेकर दीपक के घर आये थे। तिलक चढ़ने की तैयारी हो रही ही थी तभी नाश्ता करते समय किसी बात को लेकर वर और वधू पक्ष के कुछ लोगों के बीच आपस में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। लोग कुर्सियां उठाकर एक दूसरे को मारने लगे। इतने में कुछ लोग...