सीवान, फरवरी 4 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण में विधि-विधान के साथ सोमवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा - अर्चना की गई। पूजा पंडालों, शैक्षणिक संस्थाओं एवं घरों में वर दे वीणा वादनी वर दे.. से प्रार्थना की गई। माघ मासे बसंत पंचमी तिथौ भगवत्या: सरस्वत्या: पूजनमहं करिष्ये..का मंत्रोच्चार दिनभर गूंजता रहा। मां की प्रतिमा के सामने हाथ में फूल, अक्षत, मिठाई और फल लेकर लोगों ने मंत्रोच्चार के साथ संकल्प लेकर मां शारदे की पूजा की। सीवान शहर, महाराजगंज, बसंतुपर, गोरेयाकोठी, दरौंदा, भगवानपुर हाट, जामो, बड़हरिया, गुठनी, मैरवा, सिसवन, हसनपुरा, आदर, असांव , चैनपुर आदि के शैक्षणिक संस्थाओं, चौक-चौराहों और घरों में लोगों ने मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा - अर्चना की गई। खासकर युवाओं में बसंत के...