लखनऊ, सितम्बर 18 -- - आठ सालों में दो करोड़ छात्रों को 13 हजार करोड़ रुपये दिए, पिछली सरकार से चार गुना ज्यादा -वर्ष 2047 तक 7 करोड़ ओबीसी विद्यार्थियों को 80,000 करोड़ छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 2047 तक प्रदेश को विकसित बनाने के लिए बड़े लक्ष्य तय किए हैं। इन्हीं में से एक उत्तर प्रदेश के ओबीसी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दिए जाने का लक्ष्य बढ़ाना भी है। सरकार ने लक्ष्य तय किया है कि वर्ष 2047 तक सात करोड़ ओबीसी विद्यार्थियों को 80 हजार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार ने बीते आठ साल में दो करोड़ से ज्यादा विद्यार्थियों को 13 हजार करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति और फीस प्रतिपूर्ति दी है। यह पिछली सरकार द्वारा दी गई 4,197 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति स...