लखनऊ, जून 19 -- बाल श्रम निषेध सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर गुरुवार को श्रम मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वर्ष 2027 तक यूपी बाल श्रम से मुक्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि दस जिले पहले ही बाल श्रम से मुक्त हो चुके हैं, बाकी में अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित था। अनिल राजभर ने कहा कि दुनिया में सबसे अधिक बाल श्रमिक अफ्रीका में हैं, इसके बाद एशिया और एशिया में भारत, जहां उत्तर प्रदेश की स्थिति भी चिंताजनक है। यह सामाजिक चुनौती है, जिसका समाधान केवल सरकारी प्रयासों से नहीं होगा, बल्कि प्रदेश की जनता को भी इसमें सक्रिय भागीदारी निभानी होगी। श्रम आयुक्त मार्कण्डेय शाही ने कहा कि बीते साल श्रम विभाग ने प्रदेश में 11,000 से अधिक बाल श्रमिकों को चिह्नित करके उनका पुनर्वास कराया है। यूनिसेफ के कार्यक्रम प्रबंधक...