अमरोहा, जनवरी 24 -- शनिवार को ब्लॉक जोया के सभागार में क्षेत्र पंचायत समीति की बैठक ब्लाक प्रमुख जुल्फिकार अली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में पूर्व में कराये गए कार्यों का विवरण पढ़कर सुनाया गया। साथ ही अनुपूरक कार्य योजना एवं वित्तीय वर्ष 2026-27 की कार्ययोजना के लिए प्रस्ताव मांगे गए। क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान एवं क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों पर चर्चा की गई। ब्लाक की ग्राम पंचायत शेखुपुर माफी के ग्राम प्रधान डा. इब्राहीम के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित की गई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख जुल्फिकार अली, बीडीओ लोकचन्द, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डा. आशकार अली आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...