चक्रधरपुर, जनवरी 2 -- चक्र धरपुर रेलवे मंडल प्रबंधक के आदेश पर वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी ने रेलवे के मान्यता प्राप्त दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन चक्रधरपुर मंडल के साथ वित वर्ष 2026 में आयोजित होने वाले पीएनएम बैठक की सूची जारी कर दिया है। सूची के अनुसार वर्ष 2026 की पहला पीएनएम बैठक फरवरी में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए यूनियन को 10 जनवरी तक एजेंडा सौंपना होगा। दूसरा बैठक अप्रैल में होगा एवं इसके लिए 10 मार्च तक एजेंडा सौंपना होगा। तीसरा पीएनएम बैठक जून में होगा एवं इसके लिए 10 मई को एजेंडा सौंपना होगा। चौथा पांचवा और छठा पीएनएम बैठक क्रमश: अगस्त अक्टूबर और दिसंबर को आयोजित किया जाएगा जिसके लिए यूनियन को 10 जुलाई , 10 सितंबर और 10 नवंबर को एजेंडा सौंपना होगा। गौरतलब है कि दिसंबर 2025 में चक्रधरपुर रेलवे डीआरएम सभागार में आयोजित हुए 41 वां...