बरेली, नवम्बर 4 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2026 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता, गुणवत्ता और नकल-विहीन वातावरण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण इस वर्ष पूरी तरह ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र निर्धारण की प्रक्रिया 10 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 दिसम्बर 2025 तक पूर्ण कर ली जाएगी। ‎निर्धारित समय-सारणी के तहत विद्यालयों को अपने भौतिक संसाधन एवं सुविधाओं की जानकारी परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर 10 नवम्बर तक अपलोड करनी होगी। इन सूचनाओं का भौतिक सत्यापन तहसील स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। सत्यापन उपरान्त जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति द्वारा परीक्षा केन्द्रों की ...