जमुई, दिसम्बर 30 -- लक्ष्मीपुर । निज संवाददाता वर्ष 2025 लक्ष्मीपुर के लिए सौगातों से भरा रहा। राजनीति के क्षेत्र में उतर चढ़ाव देखा गया। सम्पन्न विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद लक्ष्मीपुर से झाझा और जमुई विधानसभा क्षेत्र से दो प्रत्याशियों की चर्चा होने लगी। लोगों को उम्मीद जगा कि राजनीति के मानचित्र पर लक्ष्मीपुर को जगह मिलेगा। लेकिन कतिपय कारणों से वैसा संभव नहीं हो सका। बावजूद इसके विकास के क्षेत्र में लक्ष्मीपुर ने कई बाधाओं को पार किया, जो चर्चा का विषय बना। जिसमें झाझा के जद यू विधायक सह पूर्व मंत्री दामोदर रावत की भूमिका सराहनीय रहा। जिसका नतीजा हुआ कि झाझा विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने विश्वास जताते हुए छठी बार विधानसभा भेजने का काम किया। विकास के वैसे काम में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली का मामला जुड़ा है। जिससे आम आवाम को लाभ मिले...