मुंगेर, दिसम्बर 31 -- मुंगेर, निज संवाददाता। वर्ष 2025 में जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी सुदृढ़ हुई। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल को उत्क्रमित कर 32 करोड़ की लागत से अत्याधुनिक मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया गया। जिसका शुभारंभ प्रगति यात्रा पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 5 फरवरी को किया गया। इसके अलावा हवेली खड़गपुर में 100 बेड का अनुमंडल अस्पताल का निर्माण इसी वर्ष पूर्ण हुआ। जिसका उद्घाटन 28 दिसम्बर को उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के हाथों सम्पन्न हुआ। इन दोनों अस्पतालों में एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच व इलाज से लेकर दवा वितरण तक का प्रबंध मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया गया है। मॉडल अस्पताल में एक्सरे, ईसीजी, अल्ट्रासाउंड, सिटी स्कैन तक की सुविधा मरीजों को उपलब्ध है। अनुमंडल अस्पताल खड़गपुर में भी एक्सरे, ईसीजी की ...