लखनऊ, फरवरी 14 -- -एनएचएआई के 93 रुटों में सिर्फ चार पर ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस, इस पर नाराजगी जताई -यह भी कहा कि एनएचएआई अपने डाटा भी शेयर नहीं करती चालान के -दिल्ली में सड़क सुरक्षा को लेकर हुई बैठक में कमेटी ने सख्त तेवर दिखाए -इलेक्ट्रानिक इंफोर्समेंट डिवाइसेस जल्दी लगाने को कहा लखनऊ, प्रमुख संवाददाता सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर गठित कमेटी ने विभिन्न प्रदेशों के परिवहन से जुड़े बड़े अफसरों के साथ बैठक में सख्त तेवर दिखाए। कमेटी ने इस बात पर नाराजगी जताई कि एनएचआई के 93 रुटों में सिर्फ चार पर ही इलेक्ट्रानिक डिवाइस लगे हैं। इन चार रूट पर होने वाले चालानों व अन्य डाटा को एनएचएआई साझा ही नहीं करता है। इसके साथ ही कमेटी ने विभन्न प्रदेशों से आए परिवहन विभाग के आयुक्त, सचिव और अपर सचिव स्तर के अफसरों से कहा कि सभी मार्ग पर इले...