लखीसराय, दिसम्बर 31 -- मनीष कुमार, लखीसराय। वर्ष 2025 आज विदा हो रहा है। कल से नये वर्ष 2026 की शुरूआत होगी। जिले के लिए यह वर्ष तीन बड़ी सौगात देकर जा रहा है। इस वर्ष जिले में कजरा का पावर सोलर प्लांट लखीसराय को देश में अपनी पहचान स्थापित करा रहा है तो वहीं चानन के लोगों की रोड कनेक्टिविटी के लिए गोपालपुर लखनपुर के बीच किऊल नदी पर पुल का निर्माण किया गया जिससे लोगों को आवागमन की सुविधा मिली। वहीं स्वास्थ्य के मामले में बड़हिया को 30 बेड वाला अत्याधुनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिला है। यह वर्ष सुखद यादों के साथ विदाई ले रहा है, साथ ही नये वर्ष में कई योजनाओं के धरातल पर उतरने उम्मीदें देता जा रहा है। बड़हिया में बढ़ी स्वास्थ्य सुविधाएं: नगर स्थित रेफरल अस्पताल के ठीक सामने करीब एक बीघा के बड़े परिसर में 7.28 करोड़ की लागत से नवनिर्मित (स...