बुलंदशहर, जनवरी 7 -- बुलंदशहर। वर्ष 2025 में जिला पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को उचित सजा दिलाने में कामयाबी हासिल की। सालभर में जिला पुलिस ने 2340 अपराधियों को अलग-अलग अपराधों में सजा दिलाई। इसमें 173 अभियुक्तों को उम्रकैद और 7 अभियुक्तों को 20 साल से अधिक की सजा दिलाई गई। हत्या के 56 मामलों में सजा दिलाने में कामयाबी मिली। बुधवार को जिला पुलिस ने वर्ष 2025 में अपराधियों को सजा दिलाने संबंधी आंकड़ा जारी किया। इसके तहत 1 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक कुल 1730 मामलों में 2340 अभियुक्तों को सजा दिलाई। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि 68 मामलों में 173 अभियुक्तों को उम्रकैद की सजा दिलाई गई। 6 मामलों में 7 अभियुक्तों को 20 साल से अधिक की सजा, 23 मामलों में 28 अभियुक्तों को 10 से 19 साल तक की सजा, 18 मामलों में 59 अभियुक्तों को 5 ...