छपरा, दिसम्बर 26 -- एससी-एसटी अत्याचार निवारण मामलों में मुआवजा भुगतान में तेजी के निर्देश वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 533 मामलों में 3.69 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि का भुगतान छपरा, नगर प्रतिनिधि। अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत जिला सतर्कता व निगरानी समिति की महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने की। बैठक में अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की अद्यतन स्थिति, मुआवजा भुगतान, पेंशन और पुनर्वास से जुड़े विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी ने जानकारी दी कि वर्ष 2018 से 2025 तक अधिनियम के अंतर्गत कुल 2618 कांड दर्ज किए गए हैं। इनमें से 2232 मामलों में पीड़ितों और उनके आश्रितों को देय मुआवजे की प्रथम किस्त का भुगतान किया जा चुका है। वहीं 3...