कानपुर, जनवरी 10 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता यूपी बोर्ड की प्री बोर्ड परीक्षा वर्ष 2025 के बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्रों से कराई जा रही है। इस परीक्षा में छात्र यू-ट्यूब पर या अन्य सोशल मीडिया पर पूर्व वर्ष के पेपर तलाशने लगे हैं। इससे छात्र बहक रहे हैं। वे पढ़ाई से ज्यादा पेपर पहले से जानने में लग गए हैं। शनिवार को 10वीं व 12वीं अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू और 12वीं नागरिक शास्त्र व व्यावसायिक वर्ग की परीक्षा थी। बोर्ड एक ही परीक्षा कार्यक्रम से एक ही तिथियों में कक्षा 10 व 12 की प्री बोर्ड परीक्षाएं करा रहा है। प्री बोर्ड के लिए अब तक विद्यालय स्वयं पेपर बनाते थे। वर्ष 2026 में वर्ष 2025 में आए पेपरों के दूसरे सेटों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बोर्ड ने 2025 में नई व्यवस्था की थी। पेपर का अतिरिक्त सेट भी रखवा दिया था ताकि पेपर आउट होने की स्...