देवघर, नवम्बर 26 -- देवघर। साइबर अपराध के खिलाफ चल रही कड़ी कार्रवाई के बीच एक बड़ी कार्रवाई की तैयारी साइबर थाना में चल रही है। साइबर थाना ने इस वर्ष हज़ारों फर्जी सिम कार्ड बंद कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि इन सिम कार्डों का प्रयोग संगठित तरीके से साइबर ठगी, बैंक फ्रॉड, फर्जी कॉलिंग और अंतरराज्यीय अपराध में किया जा रहा था। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इन सिम कार्डों को जिन लोगों के नाम पर जारी किया गया था, वे स्वयं इस बात से पूरी तरह अनजान हैं। इनमें वृद्ध महिलाएं, मजदूर वर्ग के लोग, दैनिक वेतनभोगी, छोटे किसान और अशिक्षित ग्रामीण शामिल हैं। यानी वे लोग जिनकी पहचान आसानी से दुरुपयोग की जा सकती है। एसपी की अनुमति के बाद दूरसंचार कंपनियों को भेजी जाएगी रिपोर्ट:- साइबर थाना ने विस्तृत जांच के बाद मामल...