नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों के सीसीटीवी फुटेज अब राष्ट्रीय राजधानी के सात जिला चुनाव अधिकारियों (डीईओ) के पास नहीं हैं क्योंकि वे नष्ट कर दिए गए हैं। न्यायमूर्ति मिनी पुष्करणा की पीठ ने पिछले साल अधिवक्ता महमूद प्राचा द्वारा दायर आवेदन पर सुनवाई करते हुए यह बयान रिकॉर्ड में लिया। आवेदन में वीडियो फुटेज संरक्षित करने की मांग की गई थी। यह आवेदन 2024 के चुनावों के संबंध में पूरे भारत में मतदान केंद्रों के अंदर वीडियोग्राफी या फोटोग्राफी डाटा की मांग करते हुए दायर किया गया था। याचिका में प्राचा ने चुनाव आयोग को देश भर के सभी जिला चुनाव अधिकारियों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रक्रिया की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने का निर्देश देने...