बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- वर्ष 2023-24 में परिभ्रमण योजना का बिल जमा नहीं वाले 19 एचएम से शोकॉज सबसे अधिक सिलाव प्रखंड के 5 स्कूल हैं शामिल योजना एवं लेखा के डीपीओ ने पत्र जारी कर मांगा जवाब कहा-24 घण्टे में दें जवाब, वरना गबन का मामला होगा दर्ज बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। जिला शिक्षा विभाग बकाया बिल रखने वाले शिक्षकों को लेकर काफी सख्त तेवर अपनाए हुए है। बिल जमा नहीं करने वाले शिक्षकों से हर दिन जवाब-तलब किया जा रहा है। अब नया मामला वर्ष 2023-24 में स्कूली बच्चों का परिभ्रमण कराकर बिल जमा नहीं वाले एचएम से शोकॉज किया गया है। वह भी कोई एक अथवा दो नहीं, बल्कि जिले के 19 स्कूलों के एचएम से किया स्पष्टीकरण की मांग की गई है। इसमें सबसे अधिक सिलाव प्रखंड के पांच स्कूलों के एचएम के नाम शामिल हैं। योजना एवं लेखा के डीपीओ मो. शाहनवाज ने पत्र जारी...