बेगुसराय, मई 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। मंडल कारा में पदस्थापित डॉ. रंजीत कुमार नीट की परीक्षा में फर्जीवाड़ा व धांधली के आरोप में समस्तीपुर जिले में एक परीक्षा केंद्र के समीप से पकड़े जाने के बाद जिले में उनकी खूब चर्चा हो रही है। डॉ. रंजीत कुमार जून 2022 से बेगूसराय मंडल कारा में अनुबंध पर चिकित्सक के पद पर पदस्थापित है। जेल अधीक्षक ने बताया कि सोशल मीडिया से जानकारी मिली है कि डॉ. रंजीत कुमार नीट परीक्षा मामले में पकड़े गए हैं। लेकिन, विभागीय स्तर से उन्हें जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि जेल में दो चिकित्सक हैं, एक चिकित्सक ने बीपीएससी की परीक्षा के लिए छुट्टी का आवेदन दिया है जबकि डॉक्टर रंजीत कुमार ने चिकित्सकों की बहाली के लिए आयोजित बीपीएससी की परीक्षा में शामिल होने के लिए तीन व चार मई को छुट्टी में रहने के लिए आवेदन द...