लखनऊ, सितम्बर 16 -- कर वसूली वाले चालान इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे 30 लाख से अधिक चालानों का निस्तारण होगा, एक महीने में यह काम पूरा हो जाएगा इन चालानों की वजह से फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर के काम नहीं रुकेंगे लखनऊ, विशेष संवाददाता परिवहन विभाग ने वर्ष 2017 से वर्ष 2021 के बीच हुए ई-चालानों को खत्म करने का निर्णय लिया है। कर वसूली वाले चालान इस छूट के दायरे में नहीं आएंगे। ये चालान अब पोर्टल पर डिस्पोज्ड-एबाटेड (यदि मामला कोर्ट में था) और क्लोज्ड-टाइम-बॉर (यदि कार्यालय में लंबित था और समय-सीमा निकल चुकी) के रूप में दिखेंगे। इसके साथ ही इन चालानों की वजह से फिटनेस, परमिट, वाहन ट्रांसफर, हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट बनने में अवरोध नहीं होगा। चालान बकाया होने पर ये काम नहीं हो पा रहे थे। 30 दिन में पूरा हो जाएगा यह काम परिवहन आयुक्...