मुजफ्फर नगर, सितम्बर 18 -- मुजफ्फरनगर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि देश में वर्ष 2014 से पहले बूथ कैप्चरिंग होती थी। पहले किस प्रकार से बूथों पर अराजकता और जानमाल की हानि होती थी सबको पता है। गरीबों को वोट नहीं डालने देते थे। जो लोग बूथ कैप्चर करते थे आज उन्हें पीड़ा हो रही है। वर्ष 2014 के बाद कोई बूथ कैप्चरिंग नहीं हुई न ही हिंसा हुई। विपक्ष अनावश्यक रूप से समाज में अनिश्चितता पैदा करने को आरोप लगा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पउप्र में आबादी का संतुलन बिगड़ना सबके लिए चुनौती है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ करने के पश्चात जिला अस्पताल परिसर में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल ...