कौशाम्बी, सितम्बर 28 -- शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) की अनिवार्यता को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारी रविवार को कौशाम्बी सांसद पुष्पेंद्र सरोज से उनके प्रयागराज स्थित आवास पर मिले। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर उन्होंने 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को शिक्षक पात्रता परीक्षा से मुक्त किए जाने की मांग किया। जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने सांसद कौशाम्बी को बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले प्रदेश के सभी लोकसभा सदस्य के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा जा रहा है। उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार सभी सेवारत शिक्षकों के लिए उनकी नियुक्ति की तिथि चाहे जो भी हो शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य कर दिया गया है और उन्हें आगामी दो वर्षों में इस परीक्षा को पास करना है। अन्यथा की स्थिति में उनकी...