कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- उच्चतम न्यायालय के शिक्षक पात्रता परीक्षा (टेट) अनिवार्यता संबंधी निर्णय से प्रभावित शिक्षकों की समस्या को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को डायट मैदान में धरना-प्रदर्शन किया। इसके बाद वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को टीईटी मुक्त करने की मांगों का ज्ञापन डीएम मधुसूदन हुल्गी को सौंपा। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अनिल सिंह की अगुवाई में मंगलवार को जिलेभर के शिक्षक डायट मैदान में एकत्रित हुए। इसके बाद प्रदर्शन करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता समाप्त करनी चाहिए। कहा, कोर्ट के इस निर्णय ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर के लाखों शिक्षकों की सेवा, सुरक्षा और आजीविका का संकट आ गया है। उत्तर प्रदेश में व...