चम्पावत, अप्रैल 29 -- चम्पावत। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने वर्ष 2010 से पूर्व हुए विवाह का पंजीकरण नहीं कराने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने डीएम नवनीत पांडेय को ज्ञापन सौंपा। पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के अध्यक्ष नगेंद्र कुमार जोशी के नेतृत्व में शिक्षकों ने डीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि यूसीसी के प्रावधान के अनुसार 26 मार्च 2010 के बाद विवाहित शिक्षक, कार्मिक के विवाह पंजीकरण किया जाना आवश्यक है। इस संबंध में चम्पावत में भी कर्मचारियों के वैवाहिक पंजीकरण किए जा रहे हैं। कहा कि जिले में निर्धारित तिथि से पूर्व हुए विवाह के भी पंजीकरण किए जा रहे हैं। इससे कर्मचारियों और शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने निर्धारित तिथि के बाद हुए विवाह का पंजीकरण करने और उससे पूर्व वैवाहिक स्थिति वाले कर्मियों को प...