पटना, नवम्बर 11 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार की महिलाएं, युवा और सर्व समाज के लोगों ने जिस तरह बिहार के निर्माण के लिए मतदान किया, वह स्पष्ट है कि एनडीए 2010 विधानसभा चुनाव परिणाम का भी रिकॉर्ड इस बार तोड़ेगा। भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। उपमुख्यमंत्री मंगलवार को भाजपा मीडिया सेंटर में आयोजित प्रेस वार्ता में बंपर वोटिंग के लिए राज्य के मतदाताओं को धन्यवाद दिया है। साथ ही उन्होंने अपने केंद्र नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लोजपा (आर) के चिराग पासवान, हम के जीतन राम मांझी और रालोमो के उपेंद्र कुशवाहा के अलावा विभिन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने इस चुनाव में प्रचार अभियान को चलाया। ‎उन...