शामली, मई 7 -- पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से तनाव के चलते युद्ध के हालात को देखते हुए 1971 के बाद पहली बार मॉक ड्रिल के माध्यम से युद्ध से पहले के बचाव एवं हमले के बाद राहत कार्यों व आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का पूर्वाभ्यास किया जायेगा। डीपीजी के आदेश के बाद जनपद शामली में भी मॉक ड्रिल की तैयारियां की जा रही है। बुधवार को जिला पुलिस प्रशासन मॉक ड्रिल का आयोजन कर रहा है। इसमें राहत कार्यों पर उल्लेख इसमें आम नागरिकों, छात्रों और सिविल डिफेंस से जुड़े लोगों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह पहली बार है जब 1971 के बाद केंद्र सरकार ने इस स्तर पर मॉक ड्रिल का आदेश जारी किया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठकों के बाद लिया गया, जिसमें 22 अप्रै...