जमुई, मई 29 -- झाझा । नगर संवाददाता वर्ष 1940 में स्थापित आदर्श कन्या मध्य विद्यालय को प्राथमिक विद्यालय में परिणत किए जाने का विरोध होने लगा है। विद्यालय के वर्ग 6 से 8 तक के बच्चे बच्चियों को बालिका प्लस टू विद्यालय झाझा में टैग किए जाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के स्तर से जारी पत्र एवं आदेश के बाद से झाझा नगर के बुद्धिजीवियों के अलावे सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ताओं में असंतोष एवं आक्त्रोश देखा जा रहा है। जिला परिषद शिक्षा समिति अध्यक्ष धर्मदेव यादव नगर परिषद के मुख्य पार्षद संजय यादव उप मुख्य पार्षद विपिन साव वार्ड पार्षद दिनेश उर्फ डिग्गु राव अभाविप के सूरज बरनवाल राजद के पूर्व प्रत्याशी द्वय रशीद अहमद एवं राजेंद्र यादव झाझा हिंदी साहित्य परिषद के अध्यक्ष डा. मनोज झा सचिव प्रो संजय बर्णवाल समेत अन्य ने विद्यालय को मध्य विद्यालय स्...