औरंगाबाद, सितम्बर 30 -- औरंगाबाद के श्री कालिका कीर्तन संघ में दुर्गा पूजा के मौके पर महा आरती का आयोजन किया गया। इस महाआरती में सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ-1 संजय कुमार पांडे, औरंगाबाद नगर परिषद के मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल हुए। महाआरती करने के साथ ही सुख समृद्धि की कामना की गई। एसडीओ ने कहा कि त्योहार शांति का संदेश देते हैं और आपसी भाईचारा मजबूत होता है। प्रभु की कृपा तभी मिलती है जब आप सच्चे और निर्मल मन से उनकी आराधना करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से त्योहार को मिलजुल कर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की भी अपील की। कहा कि विजयादशमी के दिन विभिन्न जगहों पर पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी साथ ही नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। यदि किसी तरह की समस्या हो तो जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष और उनके मोबाइल न...