एटा, मई 30 -- तंबाकू, ध्रूमपान से लोगों को दूर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग का तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ निरंतर जागरूक करने का प्रयास कर रहा है। प्रकोष्ठ चिकित्सक डा. अमन के नेतृत्व में टीम ने जनपद में तंबाकू उत्पादन बेचने वालों के विरुद्ध छापेमार कार्रवाई कर 23 दुकानदारों पर कार्रवाई की गई। इनसे टीम ने 1300 रुपये का जुर्माना भी वसूला है। इतना ही नहीं तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ ने बेसिक के 1685, माध्यमिक के 200 स्कूलों को तंबाकू मुक्त कर दिया है। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार को तंबाकू निषेध दिवस पर सीएचसी, पीएचसी पर शिविर लगाकर लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारी, दुष्परिणाम के प्रति जागरूक किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के माध्यम से सरकारी कार्यालय, स्कूलों में अधिकारी, कर्मचारी, छात...