लोहरदगा, नवम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत सोमवार को लोहरदगा के पंचायतों और शहरी क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया गया। सेन्हा प्रखंड के अरु, भड़गांव, सदर प्रखंड के हिरही, जूरिया, कैरो प्रखंड के सढ़ाबे फुटबॉल मैदान, किस्को के बगड़ू जामुनटोली, भंडरा के मसमानो, पेशरार के मुंगो, कुडू के चिरी, जीमा, नगर पर्षद क्षेत्र के वार्ड नौ, 14 और 15 के लिए मैरेज हॉल खादगढ़ा में कैंप लगा। कुडू प्रखण्ड के चिरी पंचायत के संजय गांधी उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित सेवा का अधिकार सप्ताह कार्यक्रम में उपायुक्त डॉ ताराचंद मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जो भी किसान कृषि कार्य कर रहे हैं वे वर्ष में तीन फसल लें। सरकार की ओर से विभिन्न तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। जितने ब...