रुद्रपुर, जुलाई 10 -- खटीमा। लायंस क्लब द्वारा लंबे अंतराल बाद तराई रीजन में नए पदाधिकारी को आने वाले वर्ष में होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंडलाधीश डॉ़ रामचन्द्र मिश्रा एवं लखनऊ से आए अन्य पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण किया गया। इसके बाद वर्ष 2025-26 के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी एवं शिक्षा दी गई। यहां अध्यक्ष देवेंद्र भट्ट, सचिव रविश भटनागर, कोषाध्यक्ष ओशो मलिक, अंकित पांडे, अजय अग्रवाल, बसंत जोशी, नरेश गुप्ता, दिनेश अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, सुनील रैदानी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...