संभल, अप्रैल 16 -- अलीगढ़-चंदौसी सेक्शन में रेल क्रासिंग 36 बी पर आरओबी निर्माण कार्य तेजी के साथ हो रहा है। इसके लिए सेतु निगम व रेलवे तेजी के साथ कार्य कर रहे हैं। अगर इसी तेजी के साथ काम होता रहा और कोई व्यवधान न आया तो लोगों के इस वर्ष के अंत तक ओवरब्रिज मिल जाएगा। रेलवे फाटक 36 बी पर टू लेन आरओबी के निर्माण पर 56.94 करोड़ की लागत से किया जा रहा है। मुरादाबाद-अलीगढ़ हाईवे पर चंदौसी के पास रेल क्रासिंग 36 बी यातायात व्यवस्था में बड़ा रोड़ था। हाईवे पर रोड व्हीकल ज्यादा होने से क्रासिंग के चलते इस पर अक्सर जाम लगा रहता था। जाम से निजात दिलाने के लिए ही क्रासिंग पर आरओबी के निर्माण की शासन से अनुमति मिली थी। आरओबी दो लेन यानी 7.5 मीटर चौड़ा होगा। रेलवे का मानना है कि वाहनों की आवाजाही को देखते हुए टू लेन पुल से रेल संचालन को भी झटका नहीं...