एटा, अप्रैल 21 -- एटा। जलेसर वासियों को चार वर्ष पूरे होने के बाद भी रोडवेज बस डिपो की सुविधा नहीं मिल सकी है। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार अभी भी साल के अंत तक बस डिपो संचालन के इंतजार करना पड़ेगा। बेहद मंद गति से चल रहे निर्माण के कारण कस्बा क्षेत्र के लोगों को बस सुविधाओं के लिए वंचित होना पड़ रहा है। जनवरी 2021 से बनना शुरू हुआ जलेसर का रोडवेज बस डिपो चार वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अब तक बनकर तैयार नहीं हो सका है। जिसके चलते क्षेत्र के लोगों को अब तक रोडवेज बस संबंधी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सका है और लोग आज भी बसों की समस्याओं से जूझ रहे हैं। डिपो निर्माण कार्य में देरी होने का प्रमुख कारण है कि निर्माण के लिए शासन से एक या दो बार में नहीं बल्कि कई किस्तों में रुक-रुक कर बजट भेजा गया है। बजट किस्त में देरी होने के कारण निर्...