दुमका, सितम्बर 26 -- उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने शुक्रवार को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल की वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और प्रबंधन व संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि यह अस्पताल जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की रीढ़ है, इसलिए इसे सुदृढ़ और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल की बिल्डिंग इस वर्ष के अंत तक अधीक्षक को हैंडओवर कर दी जाए, ताकि संचालन की प्रक्रिया गति पकड़ सके। उन्होंने अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट की सूची तत्काल तैयार कर शीघ्र प्रोक्योरमेंट (खरीदारी) की प्रक्रिया शुरू करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त ने अस्पताल परिसर में पेयजल की समस्या को ग...