भागलपुर, जुलाई 17 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि वर्ष की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों को लेकर अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार की अध्यक्षता में बैंकरों की बैठक की गई। बैठक में अनुमंडल के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के सभी शाखा प्रबंधक व बीएसएनएल के पदाधिकारी मौजूद रहे। अवर न्यायाधीश ने निर्देश देते कहा की बैंक लोन सहित अन्य वादों का विवाद पूर्व निपटारा होगा। पंचायत स्तर पर हाट बाजर में ई रिक्शा से प्रचार हेतु बैंकर्स को निर्देश दिया गया। बैंकर्स ने बताया कि लोगों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क खोला गया है। अब तक 200 से ज्यादा नोटिस का तामीला किया जा चुका है। प्राधिकार के अध्यक्ष सह अवर न्यायाधीश प्रथम अखिलेश कुमार, अवर न्यायाधीश तृतीय तस्नीम कौशर और मुंसिफ सह सचिव प्रज्ञा मिश्रा ने बैंकरों से मामले के निष्पादन में लचीला रुख अपनाते हुए अधिक स...