देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। एसपी के निर्देश पर वन विभाग ने मोहनपुर पुलिस की सहयोग से मोहनपुर थाना के तुम्बाबेल गांव में छापेमारी कर वर्षो से संचालित अवैध आरा मिल को जब्त कर लिया। साथ में भारी मात्रा में लकड़ी भी जब्त कर लिया है। वहीं संचालक मौके से फरार हो गया । पुलिस ने उसके बारे में जानकारी प्राप्त कर उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन तैयार किया है। वन विभाग के पदाधिकारी के अनुसार यह कार्रवाई के पूर्व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को गुप्त सूचना मिली थी । जिसके आधार पर सोमवार की रात लगभग 10:30 बजे वन क्षेत्र पदाधिकारी के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने मोहनपुर थाना के तुम्बाबेल गांव में छापेमारी की गई । यह आरा मिल बेहद गुप्त तरीके से, गांव के बाहरी हिस्से में घने झाड़ियों में चल रही थी। विभाग को लंबे समय से इस क्षेत्र में अवैध लकड़...