मधेपुरा, दिसम्बर 3 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र के पोखराम परमानंदपुर पंचायत के मोरकाही बधिनियां से सखुआ पासवान टोला तक सड़क निर्माण कार्य सालों बाद भी पूरा नहीं हो सका है। लगभग तीन किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से आमलोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि वर्ष 2018 में ही सड़क निर्माण कार्य पूरा करने का समय निर्धारित था। लेकिन निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है। शुरूआती दौर में युद्धस्तर पर सड़क में मिट्टी भराई कार्य किया गया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि ग्रामीण कार्य विभाग सड़क निर्माण कार्य पूरा कराने को लेकर गंभीर होना चाहिए। लगभग दो करोड़ नौ लाख की लागत से तीन किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। मोरकाही, बाधिनिया, छेका टोल, पोखराम, सखुआ सहित अन्य गांव को जोड़ने वाली सड़क आज तक निर्माणाधीन...