मधेपुरा, नवम्बर 17 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के गंगापुर और रघुनाथपुर पंचायत के बीच मुरहो टोला घाट पर वर्षों से स्थानीय लोग चचरी पुल बनाकर आवागमन करने को विवश हैं। खासकर बरसात के दिनों में चचरी पुल भी काम नहीं आता है। आस पास क्षेत्रों के आमलोगो को मुरलीगंज बिहारीगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। गंगापुर पंचायत के मुरहो टोला घाट पर पुल नहीं रहने से स्थानीय लोग वर्षों से बैंगा नदी पर चचरी पुल बनाकर आवाजाही करने को विवश है। हालांकि बरसात के दिनों में नदी का जल स्तर बढ़ने पर चचरी पुल से आवाजाही भी बंद हो जाती है। ऐसे में यहां के ग्रामीण नाव के सहारे आवागमन कर पाते हैं। गांव के लोगों को प्रखंड और जिला मुख्यालय तक जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। बताया गया कि नदी का जलस्तर कम होने पर ग्रामी...