गंगापार, दिसम्बर 2 -- सपा सरकार में पूर्व विधायक मेजा गिरीश चन्द्र उर्फ गामा पांडेय की पहल पर मेजा तहसील मुख्यालय व मेजारोड बाजार के पांडेय मार्केट में स्थापित लाखों रुपये से आरओ पूरी तरह निष्क्रिय हो गया। अधिवक्ता अतुल वैभव द्विवेदी, रामेश्वर प्रसाद मिश्र, कृष्णा कांत तिवारी, योगेन्द्र शर्मा, दीपक शुक्ल सहित कई अधिवक्ताओं ने बताया कि आरओ की स्थापना 23 मई वर्ष 2015 को हुई थी, स्थापना के वर्ष भर बाद आरओ में तकनीकी खराबी आ गई। खराबी दूर करने के लिए स्थानीय प्रशासन की ओर से जल निगम के अधिकारियों को कई बार पत्र लिखकर अवगत कराया गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। यदि जल निगम के इंजीनियर तकनीकी खराबी दूर कर आरओ का संचालन कर दिए होते तो तहसील मुख्यालय के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों व आसपास में रहने वालों की पानी समस्या का हल निकल जाता। अधिवक...