चतरा, नवम्बर 3 -- इटखोरी प्रतिनिधि इटखोरी प्रखंड में अपने निर्माण की वाट वर्षो से जोह रहे पांच निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों का अब कायाकल्प होने वाला है। इसके लिए बीडीओ सोमनाथ वँकिरा के निर्देश पर बीपीओ अजय कुमार सिन्हा ने सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया है। इस दौरान पाया कि वर्षों से आधा दर्जन आंगनवाड़ी केंद्र निर्माणाधीन है जिसके चलते नौनिहालों को भाड़े के भवन व जहां तहां पठन-पाठन करना पड़ता है। इस मामले में बीडीओ सोमनाथ वँकिरा ने कहा कि शहरजाम पंचायत के गोदाम मोहल्ला परसौनी पंचायत के कुरजुन करनी पंचायत के नावाडीह नवादा पंचायत के पिपरा व धनखेरी पंचायत के परसौनी गांव में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र पड़ा हुआ है । उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के अभिलेखों का भी जांच किया तो पाया कि जितनी राशि के निकासी हुई है लगभग उतना का कार्य भी ह...