सिमडेगा, अगस्त 13 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लगातार लोगों के निशाने पर रहने वाले सदर अस्पताल से मंगलवार को अच्छी खबर मिली है। जिले के दोनों विधायक एवं डीसी के प्रयास से वर्षो बाद सदर अस्पताल में हडडी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति हुई। प्रतिनियुक्ति के बाद डॉ आनंद रंजन देव ने मंगलवार को मेरी टेटे नामक एक मरीज का सफलता पुर्वक ऑपरेशन कर जिले के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा पर संतोष व्यक्त करने का मौका दिया। बताया गया कि मरीज मेरी टेटे के दाहिने पैर का टिबिया नामक हडडी टुट गई थी। जिसका इलाज ऑपरेशन से ही संभव था। डॉ आनंद रंजन ने सीएस डॉ सुंदर मोहन सामद और डीएस डॉ आनंद खाखा के मार्ग दर्शन पर मरीज को भर्ती किया और वर्षो बाद सदर अस्पताल में हडडी का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन टीम में डॉ आनंद रंजन देव का साथ डॉ पी केशव बजरंग, शिबू कुमार, मनीषा ...