मुंगेर, अगस्त 6 -- मुंगेर, निज संवाददाता। नगर निगम के राजस्व प्राप्ति का मुख्य श्रोत होल्डिंग टैक्स है। होल्डिंग टैक्स से जमा होने वाली राशि से नगर निगम आंतरिक संसाधन की पूर्ति करता है। परन्तु कई होल्डिंगधारी वर्षों से नगर निगम में होल्डिंग टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। इसके अलावा कई सरकारी कार्यालय, स्कूल व कॉलेज के द्वारा भी होल्डिंग टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है। सरकारी व प्राइवेट मिला कर लगभग 02 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स का बकाया है। शत प्रतिशत राजस्व की वसूली के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा वर्षों से होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने वाले बड़े बकाएदारों की सूची तैयार की गई है। नगर निगम के टैक्स दारोगा धीरज कुमार के अनुसार 100 से अधिक ऐसे होल्डिंग टैक्स बकाएदार हैं, जो वर्षों से टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे बकाएदारों की सूची तैयार कर नोटिस नि...