नई दिल्ली, फरवरी 5 -- सीरिया के ग्वेइरान जेल को अब पैनोरमा के नाम से भी जाना जाता है। इस जेल में विभिन्न उम्र और भिन्न-भिन्न देशों के लोग चुपचाप अपनी सेल में बैठे हुए रहते हैं। उनके लिए दुनिया से संपर्क का एकमात्र रास्ता दरवाजों में लगी एक छोटी सी खिड़की होती है। ये लोग इस्लामिक स्टेट (ISIS) के कथित सदस्य हैं। इन्हें इराक और सीरिया से पकड़ा गया था। इस जेल में कई वर्षों से लगभग 4,500 ISIS से जुड़े कैदी बंद हैं। एसोसिएट प्रेस ने जेल का दौरा किया है। सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद को दिसंबर में विद्रोही हमले के बाद अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ी थी। एसडीएफ के प्रमुख कमांडर माजलूम अब्दी ने एपी से कहा कि असद के पतन के बाद, ISIS के सदस्यों ने सीरिया के पूर्वी हिस्से में उन हिस्सों से बड़ी मात्रा में हथियारों पर कब्जा कर लिया था जो असद शासन के वफादार ...