चतरा, नवम्बर 7 -- चतरा, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य दफादार, चौकीदार पंचायत, जिला शाखा चतरा ने अपनी वर्षों से लंबित मांगों को लेकर शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के दौरान जिलाध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा, जिसमें चौकीदारों और दफादारों से संबंधित कई गंभीर समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई। धरना प्रदर्शन में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण दयाल सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करते हुए कहा कि जनहित और राज्यहित में भारत की सबसे पुरानी प्रशासनिक व्यवस्था चौकीदारी व्यवस्था बचाने हेतु राज्य में चौकीदारों की नियुक्ति प्रक्रिया और उनके तबादला करने के संबंध में झारखण्ड उच्च न्यायालय रांची द्वारा पारित आदेश को शिथिल करने के लिए तत्काल अध्यादेश जारी करे। न्याय हो...