रांची, अगस्त 30 -- रांची, संवाददाता। जिला प्रशासन की ओर से शनिवार को जिले के सभी अंचलों में पंजी-2 सुधार प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने नामकुम अंचल में आयोजित समारोह में स्वयं उपस्थित होकर आवेदकों को प्रमाण पत्र सौंपे और उनकी समस्याएं सुनीं। समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को वर्षों से लंबित जमीन संबंधी सुधार प्रमाण-पत्र प्राप्त हुए। प्रमाण पाकर कई लोग भावुक हो गए और उपायुक्त के प्रति आभार प्रकट किया। नामकुम के सिंगरसराय निवासी महादेव मुंडा ने खुशी जताते हुए कहा कि उनकी जमीन की रसीद, जो कई सालों से नहीं कट रही थी, आखिरकार उपायुक्त के विशेष निर्देश पर आयोजित कैंप में निर्गत हुआ। इसी तरह भोलानाथ मुंडा ने भी बताया कि उनका कई वर्षों का प्रयास आज सफल हुआ। तुपुदाना की निर्मला गाड़ी ने भी अपने प्लॉट सुधार हो...